मनुष्य का मिलन स्थल बने खड़गपुर पुस्तक मेला

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : खड़गपुर पुस्तक मेला कोई औपचारिक आयोजन या प्रदर्शनी नहीं , इसका उद्देश्य बहुत व्यापक है। सही मायनों में यह मनुष्य के मिलन स्थल में परिवर्तित होना चाहिए। यह बात खड़गपुर पुस्तक मेला आयोजन कमेटी के सचिव देवाशीष चौधरी ने कही । आगामी ९ जनवरी से शुरू होने वाले पुस्तक मेले में जनसहभागिता के आह्वान को सोमवार को कमेटी की ओर से बाइक रैली निकाली गई। शहर के बड़ाबत्ती से निकली रैली में शामिल पांच सौ अधिक स्वयंसेवकों ने गोलबाजार , ट्रैफिक होते हुए शहर परिक्रमा की। रैली में शामिल प्रमुख हस्तियों में प्रो तपन पाल व सुनील माझी , अपूर्व चटर्जी , अपूर्व घोष , मोहम्मद अकबर , प्रशांत राय , बी . हरीश कुमार तथा ललित जायसवाल आदि शामिल रहे।

बोगदा में रैली पथसभा में तब्दील हो गई । अपने संबोधन में कमेटी के सचिव देवाशीष चौधरी ने कहा कि कोरोना की आवश्यक सतर्कता के बीच पुस्तक मेले का आयोजन हो रहा है । सही मायनों में इसका उपयोग मिलन स्थल के रूप में होना चाहिए। जिसकी आज बड़ी जरुरत है । उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे पुस्तक मेले में आएं और कम से कम एक पुस्तक खरीद कर किसी को उपहार दें । इससे उन्हें अलग अनुभूति होगी और जीवन के प्रति नजरिया बदल जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − 1 =