IPO Share

बुधवार को खुलेंगे तीन कंपनियों के आईपीओ, 1,700 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

नयी दिल्ली : तीन कंपनियों के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) बुधवार को खुलने वाले हैं, जिनके जरिये सम्मिलित रूप से करीब 1,700 करोड़ रुपये जुटाए जाने की उम्मीद है।

राशि पेरिफेरल्स, जन स्माल फाइनेंस बैंक और कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक के आईपीओ बुधवार को खुलेंगे। इन तीनों कंपनियों का आईपीओ नौ फरवरी को बंद होगा।

इसके अलावा एंटेरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस भी नौ फरवरी को अपनी 1,600 करोड़ रुपये की शुरुआती शेयर-बिक्री शुरू करेगी। इस बीच होटल शृंखला ‘द पार्क’ का संचालन करने वाली कंपनी एपीजे सुरेंद्र पार्क का 920 करोड़ रुपये का आईपीओ इस समय अभिदान के लिए खुला हुआ है।

पिछले महीने भी पांच कंपनियों ने अपने निर्गमों के जरिये प्राथमिक बाजार से लगभग 3,266 करोड़ रुपये जुटाए थे।

बाजार विशेषज्ञों ने 2024 में आईपीओ बाजार को लेकर मजबूती का नजरिया अपनाया हुआ है। कंपनियों को तरलता से भरपूर इक्विटी बाजार से लाभ होने की उम्मीद है।

जेएम फाइनेंशियल की प्रबंध निदेशक और इक्विटी पूंजी बाजार प्रमुख नेहा अग्रवाल ने कहा, ”हम वर्ष 2024 में आईपीओ बाजार पर एक मजबूत तेजी का रुख रखते हैं। यह आशावाद मजबूत घरेलू एवं विदेशी निवेश से प्रेरित है।”

इसी क्रम में बुधवार को खुलने वाले तीन निर्गम भी शामिल हैं। सूचना और संचार प्रौद्योगिकी उत्पाद वितरक राशि पेरिफेरल्स का आईपीओ पूरी तरह से 600 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयरों वाला है।

इसके लिए मूल्य दायरा 295-311 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। जन स्मॉल फाइनेंस बैंक के निर्गम में 462 करोड़ रुपये की प्राथमिक शेयर बिक्री और शेष 108 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है।

इसके 570 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 393-414 रुपये तय किया गया है।

कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक का आईपीओ 523 करोड़ रुपये का है जिसमें 450 करोड़ रुपये के नए शेयर और 73 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश शामिल है।

बैंक ने आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 445-468 रुपये प्रति शेयर तय किया है। पिछले साल 58 सार्वजनिक निर्गमों के जरिये कुल 52,637 करोड़ रुपये जुटाए गए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 3 =