वीरेंद्र कुमार वीरू, मुजफ्फरपुर, औराई : “युवा शक्ति समाज कल्याण” संस्था के माध्यम से आज औराई प्रखंड के राजखंड दक्षिणी पंचायत में 300 बच्चों को पाठ्य सामग्री कॉपी, कलम, दो किताब, पेंसिल, रबड़ इत्यादि देकर नये साल का जश्न मनाया गया एवं सभी बच्चों एवं उपस्थित अभिभावकों को शुभकामनाएं दी गई। शिक्षा के प्रति जागरूकता हेतु यह अभियान चलाया गया, जिसमें पंचायत के सभी अभिभावकों समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए और काफी उत्साहित दिखे।
शिक्षा ही बेहतर समाज का एक विकल्प है इसे लेकर राजखंड दक्षिणी पंचायत के रामनगरा, राजखंड चिकनी टोला, कोकिलावारा गोट इन सभी जगहों पर छात्रों के बीच पाठ्य सामग्री देकर बच्चों को प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में “युवा शक्ति समाज कल्याण” के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार वीरू, सुबोध कुमार, अंजनी राय, राजू शर्मा, राजा दास, कमलेश राम, सुजीत निषाद, रोशन कुमार दास, मणि भूषण कुमार, शंकर दास, डा.आनंद मोहन उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।