Bigg Boss Tamil 7 Winner: ‘बिग बॉस तमिल 7’ के विजेता का घोषणा हो गया है। मशहूर टीवी एक्ट्रेस और अर्चन रविचंद्रन ये ट्रॉफी अपने नाम की है। वह इस शो में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट शामिल हुईं। वहीं, मणिचंद्र रनरअप बने। माया रियलिटी शो की सेकेंड रनर अप बनीं। शो 1 अक्टूबर, 2023 को 18 कंटेस्टेंट्स के साथ शुरू हुआ था। बाद में 5 वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स आए थे।
कई चैलेंजिंग टास्क और सिचुएशन को पार करते हुए माया, मणि, विष्णु और दिनेश फाइनलिस्ट बने। अर्चना ने इन सबको मात दीं और शो के विनर बनीं। अर्चना रविचंद्रन को ट्रॉफी के साथ और 50 लाख रुपये की पुरस्कार राशि मिली। एंटरटेनमेंट के बाद टॉप 5 में पहले बाहर होने फाइनलिस्ट विष्णु विजय हैं।
‘बिग बॉस तमिल’ के 7वें सीजन में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले. हर कंटेस्टेंट्स ने शो में एक अमिट छाप छोड़ी। अनन्या राव, विजय वरुमा, मणि, पूर्णिमा, प्रदीप, युगेंद्रन, विचित्रा, रवीना, विनुषा, ऐशु निक्सन, आरजे ब्रावो, अन्नभारती, कूल सुरेश, सरवनन, अक्षय, गण बाला और बावा चेल्लादुराई जैसे कंटेस्टेंट्स इस शो का हिस्सा रहे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।