परशुराम सेना पश्चिम बंगाल प्रदेश के तत्वधान में बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्थापक, शिक्षाविद, भारत रत्न महामानव पंडित मदन मोहन मालवीय जी एवं विचारधारा-सिद्धांतों पर आधारित राजनीति एवं राष्ट्र समर्पित जीवन से भारत में विकास, गरीब कल्याण और सुशासन के युग की शुरुआत करने वाले भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती मनायी गई, इस अवसर पर संतोष तिवारी (प्रदेश उपाध्यक्ष) ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके, आदर्शो एवं सिध्दांतों को अपनाने की बात कही।
बी.एन.पाठक (महासचिव), बी. के. तिवारी, भूपेंद्र पांडेय, सभाजीत शुक्ला, जे.पी. शुक्ला, राजीव माइती, रविन्द्र ठाकुर, अनिल साव, राकेश गुप्ता, सुजाता पांडेय तथा नंदनी ने माल्यार्पण किया कर के नमन किया, तपश्चात पोलीथिन निषेध के लिये कपड़े के थैला का उपयोग करने के लिये एक कार्यक्रम किया गया। बच्चों में शिक्षा-सामग्री व मिष्ठान वितरण किया गया। परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुनील शुक्ला ने कहा मालवीय जी और अटल जी की कर्तव्यनिष्ठा व राष्ट्रसेवा हमारे लिए सदैव प्रेरणादायक है।