Kolkata Hindi News, कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार के जनशिक्षा एवं पुस्तकालय विभाग द्वारा आयोजित पुस्तक मेले में सदीनामा प्रकाशन (स्टॉल 63)द्वारा जीतेंद्र जीतान्शु एवं शंकर साहा के मार्गदर्शन में तथा रणविजय श्रीवास्तव की अध्यक्षता में, एक सफल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया ,जिसका संयोजन किया आलोक चौधरी ने एवं संचालन का भार सम्भाला राम नाथ बेखबर ने।
इस काव्य संध्या की शुरुआत हुई श्वेता गुप्ता श्वेताम्बरी की शारदे वन्दना के साथ| तत्पश्चात, आमंत्रित सभी कलमकारों ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दी एक ओर पुस्तकों का खज़ाना तो दूसरी ओर कविताओं का ताना बाना| इस ताने बाने को बुनने में कवि शंकर साहा, रणविजय श्रीवास्तव, रामनाथ बेखबर, जीतेंद्र जीतान्शु,
चन्द्र किशोर चौधरी, श्वेता गुप्ता श्वेताम्बरी, आलोक चौधरी, विकास ठाकुर, चित्ताप्रिया चैटर्जी, मीनाक्षी सान्गानेरिया, तापसी आचार्या, कोहिनूर कुमार, बोनी सिंह एवं पलाश बर्मन का विशेष योगदान रहा। यह कार्यक्रम सदीनामा प्रकाशन के अंतर्गत स्टाल नंबर 63 के बाहर आयोजित किया गया जिसने सभी श्रोताओं की खूब सराहना बटोरी| कवि सम्मेलन की यह अपूर्व संध्या आलोक चौधरी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ संपन्न हुई।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।