निलंबित सांसदों को नहीं मिलेगी गैलरी-चैंबर और लॉबी में एंट्री, सर्कुलर जारी

Parliament Winter Session LIVE: संसद का शीतकालीन सत्र 4 दिसंबर से जारी है। आज सत्र का 16वां दिन है। हालांकि अभी तक पूरा सत्र हंगामे से भरा रहा है। एक तरफ जहां संसद सुरक्षा चूक मामले में विपक्ष केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान की मांग पर अड़ा है तो वहीं दूसरी तरफ लोकसभा और राज्यसभा से अब तक विपक्ष के कुल 141 सांसदों को सत्र के बचे हुए हिस्से के लिए निलंबित कर दिया गया है।

सीआरपीसी संशोधन बिल पर गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा में आज बोलेंगे। वहीं, कांग्रेस पार्टी की आज संसदीय बैठक में होगी। इसके अलावा राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की नकल उतारने के मामले में टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के खिलाफ एक अधिवक्ता ने शिकायत दर्ज करवाई है। संसद में आज भी हंगामे के आसार जताए जा रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three + two =