कोलकाता। साहित्य अकादेमी के क्षेत्रीय कार्यालय, कोलकाता में युवा बांग्ला लेखकों के रचना-पाठ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रतिष्ठित बांग्ला कवि शिवाशीष मुखोपाध्याय ने की। कार्यक्रम के आरंभ में अकादेमी के क्षेत्रीय सचिव देवेंद्र कुमार देवेश ने स्वागत भाषण करते हुए अकादेमी की बहुविध गतिविधियों के बारे में बताया तथा सूचना दी कि साहित्य अकादेमी युवा पुरस्कार आगामी 12 जनवरी 2024 को रवींद्र सदन सभागार, कोलकाता में प्रदान किए जाएँगे।
कार्यक्रम में अरुणाभ राहा राय, दीपान्विता सरकार एवं देवज्योति दासगुप्त ने अपनी कविताओं का पाठ किया, जबकि सादिक हुसैन ने अपनी कहानी ‘ज्वार’ सुनाई। शिवाशीष मुखोपाध्याय ने पठित रचनाओं पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ये रचनाएँ बांग्ला साहित्य के उज्ज्वल भविष्य का संकेत करती हैं। कार्यक्रम का संचालन और अंत में धन्यवाद ज्ञापन अकादेमी के सहायक संपादक क्षेत्रवासी नायक द्वारा किया गया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।