तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : जरूरतमंदों की सहायता मानवीय संवेदनशीलता का प्रतीक है । सहायता से ज्यादा महत्व इसके पीछे छिपी सद्भावना का है । खड़गपुर तहसील के पिंगला में आयोजित कंबल वितरण समारोह में यह बात वक्ताओं ने कही । प्रखंड के बेलेर गांव में कंबल वितरण का कार्यक्रम सामाजिक संस्था सेंट जॉन एंबुलेंस इंडिया ब्रिगेड विंग खड़गपुर एंबुलेंस डिवीजन की ओर से किया गया था । आयोजन में स्थानीय मिशन लिविंग सोसाइटी और ग्रामीणों की भी सक्रिय सहभागिता रही । समारोह में उपस्थित गण मान्य व्यक्तियों में शतदल बनर्जी , संजीव गुहा , सुलेखा मुखर्जी , बनानी दास , नंद जाना , असीम नाथ तथा वर्णाली साहू आदि प्रमुख रहे ।
गरीबों को कंबल प्रदान करने के बाद अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि ठंड से बचने के लिए जरूरमंदों के बीच कंबल का वितरण हर साल अनेक सामाजिक संस्थाओं की ओर से किया जाता है । बेशक यह पहल गरीबों को राहत देती है । महत्व सहायता से ज्यादा सद्भावना का है । जब भी समाज में ऐसी पहल होती है तो समझ लेना चाहिए कि हम संवेदनशील सामाजिक व्यवस्था में जी रहे हैं ।