कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में ठंड का सितम जल्द शुरू होने वाला है। तापमान में लगातार गिरावट का सिलसिला शुरू हो गया है। मौसम विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी बयान में बताया गया है की राजधानी कोलकाता में न्यूनतम तापमान 18.9 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा है जबकि अधिकतम तापमान महज 27.8 डिग्री सेल्सियस है।
कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा समेत राज्य के अन्य हिस्सों में भी तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी है। गर्म कपड़े पहन कर लोग बाहर निकल रहे हैं और रात को सोने के लिए कंबल की जरूरत पड़ रही है।
उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कलिमपोंग में पहले से ही तापमान कम है जिसके कारण ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग ने पहले ही बताया है कि दिसंबर महीने की शुरुआत से ही बंगाल में कड़ाके की ठंड शुरू हो सकती है।