Gautam Gambhir

IPL 2024: गौतम गंभीर ने छोड़ा लखनऊ टीम का साथ, दो बार की चैंपियन टीम के मेंटर बने

लखनऊ : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गम्भीर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के मेंटर (मार्गदर्शक) पद से इस्तीफा दे दिया है और अब वह इसी पद पर अपनी पुरानी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से जुड़ गये हैं। केकेआर ने गंभीर की कप्तानी में ही 2012 और 2014 में आईपीएल का खिताब जीता था।

गम्भीर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर बुधवार को डाली गयी पोस्ट में कहा, ‘मैं लखनऊ सुपरजायंट्स के साथ अपने शानदार सफर के अंत की घोषणा करता हूं। मैं सभी खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, सहयोगी स्टाफ और हर उस व्यक्ति का बेहद शुक्रगुजार हूं जिसने इस सफर को यादगार बनाया।’

वर्ष 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स से बतौर मार्गदर्शक जुड़े गम्भीर ने एक अन्य पोस्ट में अब कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़ने का भी ऐलान किया।  केकेआर ने अपने आधिकारिक हैंडल पर इसकी पुष्टि की है। केकेआर ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘घर में आपका स्वागत है, मेंटर गौतम गम्भीर।’

टीम ने अपने आधिकारिक वेब पेज पर की गयी पोस्ट में कहा, ‘केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने घोषणा की कि गौतम गम्भीर केकेआर में मेंटर के रूप में लौटेंगे और मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित के साथ मिलकर काम करेंगे। वर्ष 2011-17 तक गम्भीर का केकेआर के साथ पिछला जुड़ाव ऐतिहासिक था। इस दौरान टीम ने दो बार खिताब जीता, पांच बार प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई किया और 2014 में चैंपियंस लीग टी20 के फाइनल में पहुंची।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten + three =