किसानों के हक में सक्रिय हुआ संयुक्त किसान मंच

तारकेश कुमार ओझा , खड़गपुर : दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में शुक्रवार को पूर्व मेदिनीपुर जिले में संयुक्त किसान मंच खासा सक्रिय नजर आया । जिले के एगरा , मेचेदा , नीमतौड़ी और मारीशदा आदि इलाकों में राजनैतिक दल एसयूसीआई ( कम्युनिस्ट ) के किसान संगठन आल इंडिया किसान व खेत मजदूर संगठन के आह्वान पर कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया । मंच से वक्तव्य रखने वालों में विवेकानन्द राय , जगदीश साहू , उत्पल प्रधान , एसयूसीआई की जिला सचिव अनुरूपा दास व दिलीप माईती आदि शामिल रहे । डॉ. एन . के . प्रधान तथा अध्यापक संजीव कुइला ने भी आंदोलन के प्रति पूर्ण समर्थन व्यक्त किया । किसान आंदोलन के समर्थन में प्रगतिशील कल्चरल एसोसिएशन के कलाकारों ने भावुक और हृदय स्पर्शी गीत – संगीत प्रस्तुत किया ।

वहीं एआइडीएसओ के जिला अध्यक्ष स्वपन जाना और सचिव विश्वजीत राय ने धरना मंच पर आसीन नेताओं का मशाल और पुष्प गुच्छ से स्वागत किया । अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि दिल्ली में आंदोलनरत किसानों से संवाद के बजाय सरकार दमन पर उतारू है । यह लोकतंत्र के के लिए कतई शुभ नहीं है । किसान आंदोलन की आवाज को अनसुना कर सरकार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि भी धूमिल कर रही है । इससे नागरिक अधिकारों का हनन अलग हो रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × two =