Img 20231120 Wa0026

जायसवाल समाज ने आयोजित किया जायसवाल दिवस

हावड़ा। जायसवाल परिवार की तरफ से जायसवाल दिवस व भगवान श्री सहस्रार्जुन जयंती एवं दिपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शोभायात्रा के साथ साथ समाज के लोगों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर हावड़ा के समाजसेवी एवं तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ. मानव जायसवाल उपस्थित हुए।

अपने संबोधन में डॉ.जायसवाल ने कहा जायसवाल समाज आज सिर्फ व्यापार ही नही शिक्षा के क्षेत्र में भी अपनी भूमिका निभा रहा। हमारा भविष्य सुरक्षित हो इसके लिए समाज के वंचित वर्ग को प्रोत्साहन देकर आगे लाना होगा। जायसवाल समाज के अध्यक्ष महेंद्र जायसवाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। तारक नाथ जायसवाल, हरीश जायसवाल, अजय गुप्ता की कार्यक्रम में प्रमुख भूमिका रही।

Img 20231120 Wa0025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 2 =