Img 20231113 201649

दिवाली की रंगीनियों में खोई रही रेलनगरी खड़गपुर

खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर स्थित “आईआईटी में, रोशनी के उत्सव और जीवंत रंगोली रचनाओं ने नवाचार और डिजाइन का प्रदर्शन कर छात्र एकता को बढ़ावा दिया। वहीं, इस त्योहारी सीजन के दौरान खुशी फैलाई। इसे पूरे हॉल में आयोजित किया गया जिसमें छात्रों को सहयोग करते देखना वास्तव में विरल अनुभव था।’ शहर के दूसरे भागों में भी काली पूजा व दिवाली की धूम रही।

सोमवार को आयोजकों की ओर से जगह-जगह भोग का वितरण किया गया था, जिसमें समाज के हर वर्ग के लोग खुशी-खुशी शामिल हुए।  खड़गपुर युवा संघ क्लब, मलिंचा की की ओर से आयोजित श्री श्री श्यामा पूजा में खासी रौनक रही। भोग वितरण के साथ ही रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रमों से शहर का माहौल ही बदला बदला सा नजर आया।

Img 20231113 Wa0008वहीं, गोल बाजार काली मंदिर कमेटी, रिक्शा स्टैंड स्थापित 1988 द्वारा आयोजित काली पूजा समारोह में अध्यक्ष निदेन दत्ता, सचिव नारायण दास, कोषाध्यक्ष उत्तम घोषाल, सहालकार अविनाश कुमार शर्मा के साथ सक्रिय सदस्यों में चिरंजीव राव, अशोक घोषाल, ऋत्विक सोनकर, मन्नान खान व जीसू कांदी समेत अन्य का सक्रिय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 5 =