कोलकाता। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार से काली पूजा आयोजनों के उद्घाटन की प्रक्रिया शुरू करने जा रही हैं। सूत्रों के अनुसार, बुधवार को नवान्न में राज्य कैबिनेट की बैठक है। बैठक के बाद मुख्यमंत्री काली पूजा का उद्घाटन कर सकती हैं। उल्लेखनीय है कि पैर में चोट के कारण दुर्गा पूजा के दौरान मुख्यमंत्री ममता ही रह रही थीं।
इस दौरान सीएम कालीघाट स्थित अपने आवास से ही सभी प्रशासनिक दायित्वों का निर्वहन किया था। यहां तक की उन्होंने दुर्गा पूजा आयोजनों का उद्घाटन भी अपने घर से ही वर्चुअली किया था। उल्लेखनीय है कि हर साल दुर्गा पूजा और काली पूजा के दौरान मुख्यमंत्री कोलकाता और उपनगरों में कई पूजा पंडालों का उद्घाटन करती हैं।
नवान्न सूत्रों के मुताबिक, वह बुधवार को सबसे पहले जानबाजार की काली पूजा का उद्घाटन करने जा सकती हैं। वहां से शेक्सपियर सारणी और फिर शाम को वीनस क्लब की काली पूजा का उद्घाटन कर सकती हैं।