कोलकाता़: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के राजकीय एसएसकेएम अस्पताल के शव गृह से कैदी का शव गायब होने के मामले में परिवार ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है। कोलकाता पुलिस की ओर से सोमवार को जारी बयान में बताया गया है कि भवानीपुर थाने में इस बाबत पत्नी ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उसने दावा किया है कि जेल में उसे पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा गया था और कोर्ट की ओर से इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट की संभावना थी जिससे बचने के लिए पुलिस की मिली भगत से शव को चुरा कर जला दिया गया है।
भवानीपुर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले में मृतका की पत्नी ने रविवार रात लिखित शिकायत दी है जिसके बाद जांच शुरू हुई है। हालांकि उसके पहले भी शव गृह से शव गायब होने की जांच चल रही थी। उल्लेखनीय है कि अस्पताल के शव गृह से शव गायब होने की घटना की वजह से सुरक्षा व्यवस्था और राज्य प्रशासन पर तीखे सवाल खड़े हुए हैं।