Durgaa

पंचमी की सुबह से ही कोलकाता की सड़कों पर उमड़ने लगी दर्शनार्थियों की भीड़

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में मां दुर्गा की आराधना भक्ति भाव से शुरू हो चुकी है। आज गुरुवार को पंचमी है और सुबह से ही पूजा घूमने वालों की भारी भीड़ सड़कों पर उतर गई है। कोलकाता के कई हिस्सों में ट्रैफिक को नियंत्रित किया गया है।  श्रीभूमि, एकडलीया एवरग्रीन, लेक पल्ली, मोहम्मद अली पार्क, 75 पल्ली, संतोष मित्र स्क्वायर जैसे भव्य पंडालों को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए हैं।

कोलकाता की सड़कों पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती है ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और ट्रैफिक भी सामान्य रहे। बावजूद इसके ट्रैफिक व्यवस्था पस्त हो रही है। लोग सुबह से ही अपने-अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ पूजा घूमने निकल गए हैं।

महानगर कोलकाता के सभी 24 मेट्रो स्टेशनों को लगभग पूरी तरह से खोल दिया गया है। मेट्रो के अंदर यात्रियों की भारी भीड़ लगी है। मेट्रो के टिकट काउंटर पर टिकट लेने के लिए स्टेशन के बाहर तक लोगों की लाइन देखी जा सकती है। कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अभी तो शुरुआत है।

कल यानी शुक्रवार को षष्ठी के दिन से और अधिक संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित होगी। नवमी तक ऐसे ही भीड़ रहने वाली है। उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा का त्योहार वैश्विक स्तर पर राज्य की सांस्कृतिक पहचान है। इसमें घूमने के लिए न केवल बंगाल बल्कि पूरे देश और दुनिया से लाखों लोग हर साल नवरात्र पर कोलकाता पहुंच जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 5 =