कोलकाता। केंद्र सरकार ने दुर्गा पूजा के चतुर्थी को केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा की है। अब तक केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 42 फीसदी डीए मिलता था जिसमें चार फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। अब यह बढ़कर 46 फ़ीसदी हो गई है। इधर महंगाई भत्ता की मांग पर पिछले कई महीनो से धरने पर बैठे सरकारी कर्मचारी को राज्य सरकार की ओर से कोई मदद नहीं मिल रही।
पश्चिम बंगाल में कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (डीए) अभी छह फीसदी है। इसे लेकर शुभेंदु अधिकारी ने राज्य सरकार पर सवाल खड़ा किया है। बुधवार को केंद्रीय पैमाने के डीञ की बढ़ोतरी के बाद उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा है, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्रीय सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है।
अब उन्हें मौजूदा 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी की दर से डीए मिलेगा। दुर्भाग्य से केंद्रीय सरकार के कर्मचारियों और पश्चिम बंगाल सरकार के कर्मचारियों द्वारा प्राप्त डीए की दर के बीच का अंतर बढ़ता जा रहा है।