कोलकाता/खड़गपुर। पश्चिम बंगाल के खड़गपुर आईआईटी में चौथे वर्ष के एक और छात्र की संदिग्ध मौत हुई है जिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं। संस्थान के एक अधिकारी ने बुधवार सुबह इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि शिक्षण संस्थान के हॉस्टल से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के एक छात्र का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया है। 21 साल के छात्र का नाम के किरण चंद्रा है। वह तेलंगाना का निवासी था।
उसकी मौत कैसे हुई यह अभी भी स्पष्ट नहीं है। इस घटना से आईआईटी परिसर में सनसनी फैल गई है.अभी हाल ही में असम के एक छात्रा के ऐसे ही संदेश परिस्थितियों में मौत के बाद हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच का आदेश दिया था।