कोलकाता। महानगर कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में लगातार हो रही भारी बारिश के थमने के बाद अब लोगों का गर्मी से हाल बेहाल है। मौसम विभाग की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि मंगलवार को कोलकाता में अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा है जो सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है।
कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा समेत राज्य के अन्य हिस्सों में भी बारिश थम गई है जिसकी वजह से लगातार बढ़ रहा तापमान लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है।
मौसम विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि फिलहाल 24 से 48 घंटे तक बारिश के आसार नहीं हैं जिसकी वजह से तापमान में और अधिक बढ़ोतरी की संभावना है। उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कलिमपोंग में हालांकि बाढ़ जैसे हालात थे और बारिश थमने के बाद राहत और बचाव में मदद हो रही है।