कोलकाता। महानगर कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में पिछले एक हफ्ते से लगातार जारी बारिश से राज्य वासियों को राहत मिल गई है। मौसम विभाग की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि शुक्रवार सुबह से लेकर शनिवार सुबह तक बारिश नहीं हुई है। पिछले एक हफ्ते से लगातार हो रही भारी बारिश के बाद अब अचानक इसके थम जाने से लोगों ने राहत की सांस ली है। कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परहना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा समेत राज्य के अन्य हिस्सों में भी बारिश थम गई है।
फिलहाल रविवार तक इसी तरह का मौसम रहने वाला है। हालांकि अगले हफ्ते से एक बार फिर बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है। इधर उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी और दार्जिलिंग में तीस्ता नदी का पानी घुसने की वजह से बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। यहां राज्य सरकार की मदद से राहत और बचाव कार्य जारी है।