तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत ग्वालतोड़ स्थित जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र पूर्व छात्रों को विदाई देने के साथ ही नवागतों के स्वागत में समारोह आयोजित किया गया। इस दिन केंद्र के पुराने छात्रों ने ग्वालतोड़ के एक स्थानीय लॉज में लगभग सौ छात्रों का गुलाब और पेन सहित विभिन्न उपहारों से स्वागत किया। साथ ही इस केंद्र का प्रशिक्षण पूरा करने वाले छात्र-छात्राओं को भावभीनी विदाई दी गई।
सेंटर लीडर रामकृष्ण पाल, कोच सुशांत धवल, रितुपर्णा कोले और अन्य समझ में उपस्थित थे।रामकृष्ण पाल ने कहा कि इस दिन नए छात्रों के स्वागत और विदाई समारोह के अलावा शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के शीर्ष छात्रों को पुरस्कार देने के साथ-साथ सभी छात्रों के प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।
इस अवसर पर पूरे दिन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि छात्र कि समाज की रीढ़ है क्योंकि आने वाले दिनों में समाज की बागडोर उन्हीं के हाथों में आनी है। इसलिए छात्रों को आने वाले समय के लिए खुद को तैयार करना चाहिए।