कोलकाता। पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित मवेशी तस्करी मामले में गिरफ्तार बीरभूम जिले के बाहुबली तृणमूल नेता अणुव्रत मंडल से धीरे-धीरे पार्टी दूरी बना रही है। यहां गठित पार्टी कमेटी से मंडल को बाहर कर दिए जाने के बाद अब पार्टी में उनके निशान को भी धीरे-धीरे मिटाया जा रहा है। बीरभूम जिले के मुख्य तृणमूल दफ्तर से अब उनकी तस्वीर भी हटा दी गई है। बीरभूम के नानुर में पार्टी का मुख्य दफ्तर है।
यहां के तृणमूल अध्यक्ष काजल शेख को बनाया गया है जो नानूर में बेहद लोकप्रिय हैं। यहां से अणुव्रत मंडल की तस्वीर हटाए जाने को लेकर इसलिए भी चर्चा तेज है क्योंकि काजल को जिले में अणुव्रत की जिम्मेवारी मिली है। माना जा रहा है कि वह अपने राजनीतिक अस्तित्व को बड़ा करने की जुगत में लगे हुए हैं।