कोलकाता। शहर के प्रतिष्ठित क्लबों में से एक लायंस इंटरनेशनल ज़िला 322 B-2 ने देशप्रिय पार्क में धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया। इस अवसर पर लायंस इंटरनेशनल ज़िला 322 B-2 ने अलग अलग स्कूलों के 30 शिक्षकों को प्रतीक चिन्ह, शॉल, लायंस पीन एवं अन्य उपहार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर आयोजित संगीत कार्यक्रम ने लोगों का मन मोह लिया। इसके बाद ज़िला गवर्नर लायन कनक दुगड ने अपने स्वागत भाषण में शिक्षकों के महत्व पर प्रकाश डाला।
तदोपरांत उन्होंने आगे के कार्यक्रम के लिए भूतपूर्व जिला गवर्नर व संचालक लायन सुधा जयसवाल को माइक प्रदान किया। शिक्षक दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने में चेयरमैन लायन गोपाल भूतड़ा, म्यूज़िकल चेयरमैन लायन राजेश धारीवाल ने विषेश सहयोग दिया।
वहीं, लायन नितिन अग्रवाल सचिव, लायन पारस नाथ अग्रवाल कोषाध्यक्ष ने भी अहम भूमिका प्रदान की।इसके साथ ही इस अभूतपूर्व कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट 322 B-2 से हावड़ा ग्रेटर, आस्तित्व, बहरामपुर, फरक्का, प्रेरणा, टॉलीगंज, वेस्ट श्रद्धा शबरी, हिन्दुस्तान पार्क, काकुरगाछी, सेंटेनियल मोक्ष, पार्क स्ट्रीट, रेजेन्सी, मेघासिटी, मदर टेरेसा आर्ट एंड कल्चर एवं डिस्ट्रिक्ट 322 का सराहनीय योगदान रहा।