कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल किया है। इस बात के कयास पहले ही लगाये जा रहे थे कि ममता बनर्जी स्पेन सफर से पहले मंत्रिमंडल में फेर बदल करेंगे। उसी के मुताबिक उन्होंने मंत्रिमंडल में बदलाव किया है। बाबुल सुप्रियो की जिम्मेवारियां घटाई गई है। उनके हाथ में आईटी डिपार्टमेंट था। वह रह रहा है। बाबुल के पास पर्यटन डिपार्टमेंट भी था लेकिन अब पर्यटन डिपार्टमेंट उनसे ले लिया गया है।
इसी तरह से गायक इंद्रनिल सेन को बाबुल सुप्रियो से पर्यटन मंत्रालय लेकर जिम्मेवारी दी गई है। प्रदीप मजूमदार के हाथ में पंचायत दफ्तर पहले से था। उन्हें अतिरिक्त जिम्मेवारियां बढ़ाकर सहकारी समिति विभाग की जिम्मेदारी भी दी गई है। हावड़ा से विधायक अरूप राय की जिम्मेदारी घटाई गई है।
उन्हें सरकारी समिति से हटाकर खाद्य विपणन मंत्रालय दिया गया है। इसके अलावा विधायक गुलाम रब्बानी को खाद्य विपणन मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई थी। वह लेकर जब अरूप राय को दे दिया गया है तो रब्बानी के हाथ अब कोई मंत्रिमंडल नहीं रह गया है।