कोलकाता। गलत इलाज से मरीज की मौत से अस्पताल में भारी तनाव का माहौल देखा गया। घटना से डरकर डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी अस्पताल छोड़कर भाग गये। किसी तरह की अशांति की आशंका के चलते अस्पताल परिसर में पुलिस तैनात किया गया है। बताया जाता है सोनारपुर थाना क्षेत्र के सुभाषग्राम के चंडीतला में शुबो नस्कर को शनिवार शाम घर के सामने उसे किसी चीज ने काट लिया।
परिजन उसे सांप ने काटा हुआ समझकर अस्पताल ले आए। निगरानी में रखने के बजाय, उसे दो इंजेक्शन और रक्त का नमूना लेकर घर भेज दिया गया। घर जाते समय रास्ते में उसे उल्टियां होने लगीं। जब वापस अस्पताल लाया गया तो उसकी मौत हो गई। जब इस घटना की जानकारी हुई तो स्थानीय लोगों से लेकर मरीज के परिजन आक्रोशित हो गये।
उन्होंने डॉक्टरों पर दुर्व्यवहार का भी आरोप लगाया। खबर पाकर सोनारपुर थाने की बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर आ गया। मौके पर बारुईपुर के एसडीपीओ आये। मृतक के परिवार का दावा है कि मरीज की मौत डॉक्टरों की लापरवाही के कारण हुई है। उन्होंने आरोपी डॉक्टरों को सजा देने की मांग की।