मालदह : बीएसएफ की गोली से ढेर हुआ घुसपैठिया

मालदह। मालदह जिले के कालियाचक में भारत-बांग्लादेश सीमा पर मंगलवार रात बीएसएफ की गोली से एक बांग्लादेशी घुसपैठिया ढेर हो गया। बुधवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए मालदह मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। बीएसएफ सूत्रों के अनुसार, मंगलवार रात कालियाचक थाना क्षेत्र के नउडा इलाके में 70 नंबर बटालियन के बीएसएफ जवान अन्य दिनों की तरह सीमा पर निगरानी कर रहे थे।

उन्होंने देर रात कुछ घुसपैठियों को कंटीली तार पार कर भारत की सीमा में घुसते देखा। उन्हें रुकने की चेतावनी दी गई। लेकिन वे रुके नहीं। इसके बाद बीएसएफ के जवानों ने फायरिंग कर दी। एक घुसपैठिए के सीने में गोली लगी। बीएसएफ का दावा है कि बाकी घुसपैठिए वहां से भाग गए।

खबर लिखे जाने तक मृत युवक की पहचान उजागर नहीं हो पाई थी। बीएसएफ मामले जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक सीमा पर तस्कर अभी भी सक्रिय हैं। इसलिए निगरानी और सख्त होती जा रही है। कुछ भी अनहोनी दिखने पर बीएसएफ के जवान सख्त कार्रवाई कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight + three =