कोलकाता। राज्य के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार कालीघाट वाले काकू उर्फ सुजय कृष्ण भद्र की सेहत एक बार फिर बिगड़ गई है। मंगलवार रात को सीने में दर्द के बाद उन्हें कोलकाता के राजकीय एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती किया गया है। हालांकि वास्तव में उनकी सेहत खराब है या वे ड्रामा कर रहे हैं यह मीडिया कर्मियों के सवाल में उजागर हो गया था। रात के समय एंबुलेंस में डालकर उन्हें अस्पताल लाया गया।
उनके चेहरे पर ऑक्सीजन सप्लाई के लिए मास्क लगा हुआ था। उनसे पूछा गया कि क्या हुआ है तो बहुत ही धीमी आवाज में कराहते हुए कहा कि सीने में बहुत दर्द है बोल नहीं पा रहा हूं। हालांकि जैसे ही मीडिया कर्मियों ने सोमवार से लेकर मंगलवार सुबह तक लिप्स एंड बाउंड्स कंपनी जहां वह काम करते थे, उसके ठिकाने पर ईडी छापेमारी के बारे में सवाल पूछा तो वह उत्तेजित हो गए।
तुरंत उठकर बैठ गए, चेहरे पर लगा ऑक्सीजन मास्क खुल गया और गाली गलौज करने लगे। राज खुलता देख एंबुलेंस चालक और वहां मौजूद अन्य चिकित्सा कर्मी उन्हें तुरंत अंदर ले जाकर भर्ती कर दिए। उल्लेखनीय हैं कि सोमवार को ईडी ने लिप्स एंड बॉन्ड्स कंपनी के ठिकाने सहित तीन जगह पर छापेमारी की थी।
18 घंटे तक चले तलाशी अभियान के बाद ईडी का दावा है कि उनके हाथ बड़े महत्वपूर्ण तथ्य लगे हैं। संजोग से उसी दिन रात को कालीघाट वाले काकू का इस तरह से अस्पताल में भर्ती होना संदेह पैदा करता है।