सिलीगुड़ीः थाने से कुछ ही दूरी पर स्थित काली मंदिर में हुई असामान्य चोरी से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना खोरीबाड़ी बाजार के पास सबुज संघ क्लब के काली मंदिर में घटी। मालूम हो कि शुक्रवार की सुबह जब पुजारी मंदिर में पूजा करने आये तो देखा कि मुकुट और सोने के आभूषण गायब हैं। खबर मिलने के बाद क्लब के अधिकारी और स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंच गए। खोरीबाड़ी इलाके के विभिन्न मंदिरों में कई महीनों से चोरी की घटनाएं हो रही हैं।
क्लब के सदस्य बिट्टू जसवाल ने कहा कि पहले इलाके में नशा करने वाले नहीं होने के कारण चोरियां नहीं होती थी, लेकिन अब नशा करने वालों की संख्या बढ़ गयी है। इसलिए इलाके में आये दिन चोरी की घटना हो रही है। बहरहाल, खोरीबारी थाने की पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गयी है।