हावड़ा। सूफी हयूूमिनिटी फाउंडेशन की संचालिका सोफिया खान ने शोषित वंचित छात्र छात्राओं को पुस्तक वितरण किया। बी.एड एवं अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने वाले सभी विद्यार्थियों को निःशुल्क पुस्तक वितरित किया गया। पुस्तक प्राप्त करने वाले सभी छात्र छात्रायें सूफी ह्मयूनिटी फाउंडेशन से छात्रवृत्ति पाने वाले हैं, जिन्हें सूफी ह्मयूनिटी फाउंडेशन ने उनके पाठ्यक्रम के अनुसार पुस्तक वितरित किया।
बी एड.डी एल एड.सहित अनेक पाठ्यक्रम के लिए असहाय छात्र छात्राओं की मदद के लिए सूफी ह्मयूनिटी फाउंडेशन हमेशा तत्पर रहती है। सर्वविदित हो कि सूफी ह्मयूनिटी फाउंडेशन शिक्षा के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रही है।