कोलकाता महानगर में आग का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। इस बीच पोस्ता थानांतर्गत सर हरिराम गोयनका स्ट्रीट स्थित एक मकान के पहले तल्ले पर स्थित कमरे में आग लग गयी। मौके पर पहुंचे दमकल के तीन इंजनों ने आधे घंटे में घर में लगी आग पर काबू पाया। हादसे में घर के अंदर मौजूद एक वृद्ध आंशिक रूप से झुलस गया। घायल वृद्ध का नाम सूरज रतन लाखोटिया है। उसे स्थानीय अस्पताल से प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया। पुलिस के अनुसार मकान के पहले तल्ले पर आग लगी देख लोगों ने सूचना पुलिस व दमकल को दी। इस दौरान मकान के पहले तल्ले पर वृद्ध के अकेले रहने की खबर पाकर स्थानीय युवक पहुंचे और उसे बाहर निकाला।
वार्ड नं. 23 के वार्ड को-ऑर्डिनेटर विजय ओझा ने बताया कि सूरज रतन लाखोटिया अपने बेटे बिट्ठल लाखोटिया के साथ मकान के पहले तल्ले पर रहते हैं। जब सूरज अपने घर में भोजन बना रहे थे तभी किसी तरह वहां आग लग गयी। स्थानीय लोगों की मदद से उनका उद्धार किया गया। दमकल अधिकारियों की प्राथमिक जांच के अनुसार आग संभवत: रसोई गैस सिलिंडर में ब्लास्ट होने से लगी है।