कोलकाता : रेलवे बंगाल में 50 प्रतिशत यात्री क्षमता और कोविड-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करते हुए पश्चिम बंगाल में लोकल ट्रेन सेवाओं को फिर से शुरू करने का इच्छुक है। राज्य सरकार के शीर्ष अधिकारियों के साथ एक बैठक के बाद सोमवार को अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शुरूआत में 10-20 प्रतिशत सेवाओं के साथ संचालन शुरू करने का लक्ष्य रखा गया जिसे बाद में धीरे-धीरे 25 प्रतिशत तक बढ़ाया जायेगा।
अधिकारियों ने बताया कि लोकल ट्रेन सेवाओं को फिर से शुरू करने पर अंतिम निर्णय पांच नवंबर को राज्य सरकार के साथ होने वाली बैठक में लिया जाएगा। कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए मार्च में लगाये गये लॉकडाउन के समय अधिकारियों ने लोकल ट्रेन सेवाओं को रोक दिया था।
बंगाल में अब तक 6900 की मौत
बता दें कि बंगाल समेत देशभर में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आकड़ों के मुताबिक, अब तक पश्चिम बंगाल में कुल 6900 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं देश में कोविड-19 के मामले सोमवार को 82 लाख के पार चले गए। साथ ही 75.44 लाख लोगों के ठीक होने के बाद मरीजों के ठीक होने की दर 91.68 प्रतिशत हो गई है।