स्कूल टीचर हो या स्टेशन मास्टर! प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी सब के लिए जरूरी !! 

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : स्कूल में  पढ़ाने वाले शिक्षक हों या रेलवे स्टेशन मास्टर्स  । प्राथमिक चिकित्सा की  जानकारी हर किसी के  लिए जरूरी है । खुशहाल और स्वस्थ समाज के  लिए यह नितांत आवश्यक है । खड़गपुर के रेलवे गार्डस और स्टेशन मास्टर्स के परिचालन  प्रशिक्षण विद्यालय में आयोजित फास्ट एड ट्रेनिंग कैंप में  यह बात वक्ताओं ने कही । इस कैंप का  आयोजन सेंट जॉन एंबुलेंस इंडिया ब्रिगेड खड़गपुर डिवीजन की  ओर से किया गया था । इस अवसर पर ट्रेनिंग स्कूल के प्राचार्य एस मिर्धा तथा सेंट जॉन एंबुलेंस के प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षक व मंडल कमांडर असीम नाथ समेत कुल २६ स्टेशन मास्टर्स और रेलवे गार्ड उपस्थित थे।
प्राथमिक चिकित्सा के विभिन्न पहलुओं की जानकारी देते हुए वक्ताओं ने कहा कि विकसित देशों में हर नागरिक को प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी होती है। आपदा की स्थिति में यह बड़े काम की साबित होती है। रेलवे में  तो इसकी और भी खासी अहमियत होती है। हादसों में बड़ी संख्या में  लोग प्राथमिक चिकित्सा संबंधी जानकारी के अभाव में  दम तोड़ देते हैं। किस परिस्थिति में जख्मी को किस तरह सहारा देकर अस्पताल पहुंचाया जाना चाहिए, इसकी पर्याप्त जानकारी जोखिमों को काफी कम कर देता है। इसलिए हमें ऐसे समाज की स्थापना करनी होगी, जहां प्राथमिक चिकित्सा की  जानकारी से कोई भी अछूता न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *