कोलकाता (भांगर)। पंचायत चुनाव की घोषणा के बाद से ही पश्चिम बंगाल के भांगर में हिंसा शुरू हो गई थी। कई लोग राजनीतिक हिंसा के शिकार हुए हैं। कई घायल इलाकों में हालात इतने उग्र हो गए कि पुलिस प्रशासन की ओर से हालात पर काबू पाने के लिए धारा 144 जारी कर दी गई थी। इसके बाद से भांगर कुछ समय तक शांत रहा। सोमवार को पुलिस ने धारा 144 हटा दिया गया। वहीं आज सुबह भांगर के कटाडांगा इलाके में एक बांस के बगीचे में ग्रामीणों को तीन बैग ताजा बम मिले।
तत्काल इस बारे मे काशीपुर थाने को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने बम बरामद कर लिया। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। एक स्थानीय निवासी घोलम रसूल मोल्ला ने कहा, “अचानक हमने बांस के बगीचे में एक बैग पड़ा देखा। हमने बैग में ताजा बम देखा।”
पुलिस को सूचना देने के बाद पुलिस मौके पर आई और बैग समेत बम बरामद कर लिया। इस घटना से इलाके के सभी लोग पहले से ही दहशत में हैं। हम चाहते हैं कि पुलिस जांच शुरू करे और इस बांस के बगीचे में बम छोड़ने वाले की पहचान करे और उसे गिरफ्तार करे।