बर्दवान (पश्चिम बंगाल) । पश्चिम बंगाल में बर्धमान चिड़ियाघर का नवीनीकरण किया जाएगा और बाघ, शेर, दरियाई घोड़े और गैंडे जैसे जानवरों को यहां लाया जाएगा। राज्य के वन मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक ने यह जानकारी दी। रामनबागान वन्यजीव अभयारण्य में स्थित बर्धमान चिड़ियाघर का दौरा करने के बाद मलिक ने संवाददाताओं से कहा कि राज्य सरकार राज्य के सभी चिड़ियाघरों को विकसित करने के लिए काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि बर्धमान चिड़ियाघर को विकसित करने का काम ढाई माह में शुरू हो जाएगा। मलिक ने कहा, ‘‘बाघ, शेर, दरियाई घोड़े और गैंडों के साथ साथ अन्य जानवरों और पक्षियों को भी यहां लाया जाएगा। यहां एक सर्प उद्यान भी विकसित किया जाएगा। यहां एक हिरण पार्क भी स्थापित किया जाएगा। पक्षियों के रहने के लिए एक अलग बाड़ा बनाया जाएगा।’’
वन मंत्री ने कहा कि जगह की कमी के कारण हाथियों को नहीं लाया जाएगा, लेकिन भालू और लकड़बग्घे लाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि चिड़ियाघर देखने के लिए आने वालों के वास्ते बैठने की नयी जगह और बुजुर्गों के लिए बैटरी वाली दो कारों की व्यवस्था भी की जाएगी।
उन्होंने कहा, ‘‘लोगों के बीच वन्यजीवों के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए लघु चिड़ियाघर विकसित करने की योजना है। राज्य सरकार इसे दक्षिण बंगाल के मुख्य आकर्षणों में से एक बनाएगी। इस संबंध में केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण को एक प्रस्ताव भेजा जाएगा।’’