मालदा। महानंदा नदी में एक व्यक्ति नहाने के लिए उतरा और अचानक डूब गया। घटना सोमवार दोपहर ओल्ड मालदा थाना क्षेत्र के मंगलबाड़ी स्कूलपाड़ा इलाके में घटी है। मामले की जानकारी होते ही ओल्ड मालदा नगर पालिका के चेयरमैन कार्तिक घोष समेत पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। आपदा प्रबंधन विभाग के कर्मचारी उस व्यक्ति की तलाश में जुट गये। हालांकि प्रशासन के अमले ने शाम तक नदी में तलाश की, लेकिन व्यक्ति नहीं मिला।
ओल्ड मालदा नगर पालिका के चेयरमैन कार्तिक घोष ने बताया कि अरुण मंडल (40) नामक स्थानीय व्यक्ति दोपहर में महानंदा नदी में स्नान करने गया था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नहाने के दौरान युवक अचानक नदी में गिर गया। पेशे से वैन ड्राइवर शख्स को तैरना नहीं आता था। इसके बाद उसकी तलाश शुरू हुई। बारिश के मौसम में नदी का पानी बढ़ना शुरू हो गया है, ऐसे में ओल्ड मालदा म्यूनिसिपल अथॉरिटी ने नदी में सावधानी से उतरने की चेतावनी दी है।
मालदा में आग्नेयास्त्र और दो राउंड कारतूस के साथ 2 गिरफ्तार
मालदा। मालदा जिले के भुतनी थाना पुलिस को फिर बड़ी सफलता मिली है। मालदा के भुतनी थाना पुलिस ने दो लोगों को आग्नेयास्त्र और दो राउंड कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गोपनीय सूत्र से सूचना मिलने पर भुतनी थाने की पुलिस ने भुतनी पुल के कालीतल्ला चौराहे पर छापेमारी कर कासिम शेख और अकमल नामक 2 युवकों को संदिग्ध के तौर पर गिरफ्तार कर लिया।
दोनों का घर मानिकचक के रहीमपुर इलाके में है। उनकी तलाशी में आग्नेयास्त्र और दो राउंड कारतूस बरामद हुए।पुलिस सूत्रों के अनुसार वे इन्हें बेचने की फिराक में थे। सोमवार को गिरफ्तार किए गए लोगों को मालदा जिला अदालत में पेश किया गया।