नयी दिल्ली। ताइवान स्थित होन हाई टेक्नोलॉजी ग्रुप वेदांता समूह के साथ भारत में सेमीकंडक्टर उत्पादन करने की योजना से पीछे हट गया है। द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक़ फॉक्सकॉन के नाम से चर्चित ताइवान की कंपनी ने दस जुलाई को एक बयान जारी कर ये जानकारी दी है। फॉक्सकॉन ने कहा है कि फॉक्सकॉन आपसी सहमति से वेदांता के साथ साझा उपक्रम से पीछे हट रहा है।
वहीं भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्विटर पर जारी किए एक संक्षिप्त बयान में कहा है कि वेदांता और फॉक्सकॉन दोनों ही भारत के सेमीकंडक्टर मिशन के प्रति समर्पित हैं। 19.5 अरब डॉलर के इस संयुक्त उद्यम के तहत दोनों कंपनियां भारत के गुजरात में सेमीकंडक्टर उत्पादन प्लांट में निवेश करने वाली थीं।
फॉक्सकॉन ने अपने बयान में कहा है कि वह भारत के सेमीकंडक्टर मिशन से पीछे नहीं हट रही है और वह अभी भी घरेलू स्तर पर चिप निर्मित करने के भारत सरकार के प्रयासों का समर्थन करती है। वहीं वेदांता ने कहा है कि वह अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर अपनी योजना को आगे बढ़ाएगी।