मालदा। मालदा जिले के 110 बूथों पर पुनर्मतदान अब भी शांतिपूर्वक चल रहा है। आम मतदाताओं व उम्मीदवारों ने कहा कि केंद्रीय बलों की तैनाती व राज्य पुलिस बहुत सहयोगी है। जिलेभर में सुबह शांतिपूर्ण ढंग से मतदान शुरू हुआ। हालांकि, ऐसी शिकायतें भी आईं कि कई जगहों पर तय समय पर मतदान शुरू नहीं हुआ। चुनाव आयुक्त द्वारा स्थिति को धीरे-धीरे सामान्य कर दिया गया है और जिले भर में फिर से चुनाव कराया जा रहा है।
रतुआ 2 नंबर ब्लॉक के महानंदा हाईस्कूल में 69 नंबर बूथ पर शनिवार को वोट लूट के आरोप लगा था। इसके बाद सोमवार को वहां पुनर्मतदान कराया जा रहा है। बामनगोला ब्लॉक के सादुलीपाड़ा प्राथमिक विद्यालय 48 नंबर बूथ पर पुनर्मतदान पुलिस व केंद्रीय बल की निगरानी में शांति पुर्ण तरीके से चल चल रहा है। वहीं गाजोल ब्लॉक के माझरा इलाके के बलरामपुर 217 नंबर बूथ पर सुबह से मतदाताओं की लंबी लाइन लग गई। सभी जगहों पर मतदान शांति पुर्ण तरीके से चल चल रहा है।
मालदा के पुकुरिया इलाके में पुनर्मतदान में भी अशांति
मालदा। मालदा के पुकुरिया इलाके में पुनर्मतदान में भी अशांति की तस्वीरें देखने को मिली। रतुआ ब्लॉक के भरतपुर क्षेत्र के बकुलपुर के बूथ नंबर 23 पर सुबह से ही तृणमूल आश्रित बदमाशों के खिलाफ अशांति फैलाने की शिकायत की जा रही है। घटना से मतदाता भयभीत हैं।
खबर पाकर एक बड़ा केंद्रीय बल उस स्कूल में पहुंचा। इस वक्त रूट का मार्च चल रहा है। फिलहाल इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। विपक्ष का आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस समर्थित उपद्रवियों ने बूथ पर बमबारी कर कब्जा करने की कोशिश की हैं।