तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के श्रमिक संगठन एटक के सौ साल पूरे होने के मौके पर खड़गपुर में पिछले दो दिन कार्यक्रमों की झड़ी लगी रही । बुधवार को संगठन के कार्यकर्ताओं ने शहर में बाइक रैली निकाली , जबकि गुरुवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । बाइक रैली में शामिल कार्यकर्ताओं ने सांगठनिक दफ्तर से शुरू कर समूचे शहर की परिक्रमा की । वहीं शहर के पुरी गेट स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित शिविर में कुल ७८ यूनिट रक्तदान हुआ । इस अवसर पर विप्लव भट , अयूब अली , मृदुल दे , मिहिर पहाड़ी , वासुदेव बनर्जी , बापी दास, चंदन राव तथा सुभाष लाल आदि उपस्थित रहे । समारोह में रक्तदाताओं और कुछ विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया गया ।
अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि जिस सर्वहारा वर्ग के लोगों के भले के लिए एटक का जन्म हुआ था , उसने अपनी स्थापना के सौ साल पूरे कर लिए । हमें इस अवधि में अनेक मूर्धन्य और समर्पित नेताओं का मार्गदर्शन मिला । आज भी हम श्रमिक हित में सक्रिय हैं । पृथ्वी पर सर्वहारा वर्ग का अस्तित्व कायम रहने तक एटक का संघर्ष जारी रहेगा ।