वाराणसी। सावन का महीना 4 जुलाई 2023 से शुरू होकर 31 अगस्त 2023 तक चलेगा। 18 जुलाई से 16 अगस्त तक सावन अधिकमास रहेगा जिसे मलमास भी कहा जाता है। इस बार श्रावण मास के आठ सोमवार पर विशिष्ट द्रव्य अभिषेक सम्पन्न किए जायेगे। श्रावण मास के आठ सोमवार पर कुल 51अभिषेक सम्पन्न होगें
जिनको भी संपर्क करना है इस नंबर से कर सकते हैं – 9993874848
पहला सोमवार दिनांक 10/7/2023
अभिषेक द्रव्य –
(1) तीर्थ जल
(2) गाय का दूध
(3) गन्ने का रस या गुड मिश्रित जल
(4) कुशा + तीर्थ जल
(5) 1008 बेल पत्र शिवलिंग पर अर्पित किए जायेगे।
दूसरा सोमवार दिनांक 17/7/2023
अभिषेक द्रव्य –
(1) पंचामृत से
(2 )स्वेतार्क पुष्य
(3) गन्ने के रस या गुड मिश्रित जल
(4) तीर्थ जल मे काले तिल डालकर
(5) 1008 बेल पत्र शिवलिंग पर अर्पित किए जायेगे।
तीसरा सोमवार दिनांक 24/7/2023
अभिषेक द्रव्य –
(1) गौ घृत
(2) गन्ने का जूस या गुड मिश्रित जल
(3) शहद मिश्रित तीर्थ जल
(4) शमी पत्र
(5) 1008 बेल पत्र शिवलिंग पर अर्पित किए जायेगे।
चतुर्थ सोमवार दिनांक 31/7/2023
अभिषेक द्रव्य –
(1) इत्र मिश्रित तीर्थ जल
(2) सरसो का तेल
(3) तिल का तेल
(4) केसर एंव तीर्थ मिश्रित जल
(5) 1008 बेलपत्र शिवलिंग परअर्पित किए जायेगे।
पांचवा सोमवार दिनांक 7/8/2023
अभिषेक द्रव्य –
(1) गुलाब जल एंव तीर्थ मिश्रित जल
(2) गन्ने का जूस या गुड मिश्रित तीर्थ जल
(3) तीर्थ जल एंव चंदन
(4) अनार के रस से
(5) 1008 बेलपत्र शिवलिंग पर अर्पित किए जाएगे।
छठवां सोमवार दिनांक 14/8/2023
अभिषेक द्रव्य –
(1) केसर मिश्रित गाय का दूध
(2) 108 स्वेतार्क पुष्प
(3) 108 लाल कनेर पुष्प
(4)खजूर का रस
(5) 1008 बेलपत्र शिवलिंग पर अर्पित किए जाएगे।
सातवां सोमवार दिनांक 21/8/2023
अभिषेक द्रव्य –
(1) गिलोय का रस
(2) चावल
(3) गेंहू
(4) तिल
(5) 1008 बेलपत्र शिवलिंग पर अर्पित किए जाएगे।
आठवा एंव अंतिम सोमवार दिनांक 28/8/2023
अभिषेक द्रव्य –
(1) गन्ने का जूस या गुड मिश्रित तीर्थ जल
(2) 108 शमी पत्र
(3) 108 लाल कनेर
(4) कुशा मिश्रित तीर्थ जल
(5) 1008 बेलपत्र शिवलिंग पर अर्पित किए जाएगे।
1. उपरोक्त सारे अभिषेक आशुतोष पारद्वेश्वर शिवलिंग बैतूल पर संपन्न किए जायेगे।
2. अभिषेक से प्राप्त सहयोग राशि निखिल पारद्वेश्वर ज्योर्तिलिंग मंदिर के कल्याण हेतु लगाई जायेगी।
3. किस द्रव्य से अभिषेक करने का क्या फल मिलता है एवं अभिषेक की सहयोग राशि कितनी होगी। इस प्रकार की सभी विस्तृत जानकारी हेतु व्हाट्सएप नम्बर 9993874848 पर अभिषेक लिखकर भेज सकते हैं।
अभिषेक आयोजनकर्ता
ज्योर्तिविद वास्तु दैवज्ञ
पंडित मनोज कृष्ण शास्त्री
मो. 9993874848