रेल दुर्घटना : अभी भी रद्द रहेंगी चार स्पेशल ट्रेनें

कोलकाता। ओडिशा के बालासोर के पास अप कोरोमंडल एक्सप्रेस और सर एम विश्वेश्वरैया हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के शुक्रवार शाम दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद शनिवार दोपहर तक ट्रेन सेवाएं सामान्य नहीं हो पाई हैं। दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से शाम 5:00 बजे के करीब जारी बयान में बताया गया है कि अभी भी चार संबंधित ट्रेनें रद्द रखी जाएंगी।

इनमें 12840 चेन्नई हावड़ा मेल, 8440 पटना पूरी स्पेशल, 22504 दरभंगा कन्याकुमारी एक्सप्रेस और 22512 कन्याकुमारी एलटीटी एक्सप्रेस आज भी रद रहेंगी। इन्हें कल भी दुर्घटना के बाद रद्द कर दिया गया था। दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से बताया गया है कि इन ट्रेनों का रूट वही है जिस पर दुर्घटना हुआ है। इसलिए फिलहाल इनका संचालन संभव नहीं हो पाएगा।

दूसरी वजह यह भी है कि दुर्घटना की प्रारंभिक जांच से स्पष्ट हुआ है कि सिगनलिंग समस्या की वजह से ही दुर्घटना हुई है इसलिए इन ट्रेनों का परिचालन खतरे से खाली नहीं है। जब तक जांच पूरी ना हो जाए और तकनीकी तौर पर रेलवे सुनिश्चित ना हो जाए तब तक संभव है कि इन ट्रेनों को रद्द रखा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × two =