बनगांव (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बांग्लादेश से तस्करी कर लाया जा रहा करीब तीन करोड़ रुपये का सोना जब्त किया गया। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।बीएसएफ के जवानों ने एक गुप्त सूचना के आधार पर पेट्रापोल सीमा पर पड़ोसी देश से आ रहे एक खाली ट्रक से कुल 4.8 किलोग्राम वजन के 36 सोने के बिस्कुट जब्त किए।
बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि सोने को चालक वाली जगह पर छिपाया गया था। उन्होंने कहा कि चालक की पहचान उत्तर 24 परगना जिले के माटीगंज इलाके के रहने वाले प्रदीप रॉय चौधरी के रूप में हुई है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।