कूचबिहार। तुफानगंज 1 ब्लॉक के नक्कटी गाच ग्राम पंचायत और बालाभुत ग्राम पंचायत के बड़े इलाके में भारी बारिश व तुफान से तबाही का मंजर है। बिजली के खंभे उखड़ गए और पूरे इलाके का संपर्क कट गया। पेड़ गिरने से कई घर क्षतिग्रस्त हो गए। घटना में कई लोग घायल हो गए। इनमें से एक का इलाज तुफानगंज महकमा अस्पताल में चल रहा है।
नक्कटी गाच ग्राम पंचायत के कामत फूलबाड़ी, धड़ियाल, द्वीपर पाड़ा, घुगरतला, शील पाड़ा आदि क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है। बालाभूत ग्राम पंचायत के उत्तरी बालाभूत क्षेत्र के ग्वार वीटा, बटाला, नयारचर आदि क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुए। कहीं घर के टीन का छत उड़ गया है तो कहीं घर पर बड़ा पेड़ गिर गया है।
बिजली का खंभा सड़क पर गिर गया और संचार व्यवस्था ठप हो गई। कामत फूलबाड़ी क्षेत्र में तीन पेड़ गिरने से एक ही परिवार के तीन लोग पेड़ के नीचे दब गए, जिनमें रामचरण बर्मन नाम के एक व्यक्ति की हालत गंभीर होने पर तूफानगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया।