रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पर बुरा बर्ताव करने और शराब घोटाला मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को फंसाने का आरोप लगाया है। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने ईडी से कहा कि वो डर का माहौल पैदा न करे। अखबार लिखता है कि राज्य सरकार के मुताबिक, आबकारी विभाग के कई अधिकारियों ने कहा है कि ईडी ने उन्हें गिरफ़्तार करने की धमकी दी है और वो सीएम को फंसाना चाहती है।
सरकार ने दावा किया कि इस कारण कई अधिकारी काम नहीं करना चाहते। कोर्ट में हो रही सुनवाई के दौरान ईडी की तरफ़ से पेश हुए वकील ने इन आरोपों का खंडन किया और कहा कि ईडी एक मामले की जांच कर रही है। इस पर कोर्ट ने कहा है कि इस तरीके का बर्ताव करने पर जायज वजह भी संदिग्ध हो जाती है।
बीते महीने छत्तीसगढ़ सरकार ने मनी लॉन्ड्रिंग कानून के कुछ प्रावधानों की संवैधानिक वैधता को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख़ किया था। सरकार का कहना था कि गै़र बीजेपी शासित राज्यों की सरकारों को डराने और उनका कामकाज बाधित करने के लिए ईडी का इस्तेमाल किया जा रहा है।