कोलकाता। इंटरनेशनल योगा चैंपियनशिप में 5 बार की गोल्ड मेडलिस्ट वायलिन वादक अनुष्का चटर्जी आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं। वायलिन वादक अनुष्का चटर्जी बेहाला, कोलकाता की रहने वाली है। उसने बताया – जब मैं पांच साल की थी, तो मेरे माता-पिता ने शुरू में मुझे नृत्य में नामांकित किया, लेकिन कुछ लचीलेपन के कारण, मेरी मां ने मुझे योग में नामांकित किया और वहीं से मेरी यात्रा शुरू हुई।
योग सीखते-सीखते कब मुझे योग से प्यार हो गया, पता ही नहीं चला। अब तक मैंने 120 से ज्यादा प्रतियोगिताएं की हैं। राष्ट्रीय योगासन चैंपियनशिप में 10 बार गोल्ड मेडलिस्ट और इंटरनेशनल योगासन चैंपियनशिप में 5 बार गोल्ड मेडलिस्ट रही।
2021 और 2022 में मैं 37 देशों को हराकर विश्व चैंपियन बनी। मैं आने वाले दिनों में UYSF और खेलो इंडिया की तैयारी कर रही हूं। उनका दावा है – जिस दिन मैं खुद काबिल हो जाऊंगी, गरीब बच्चों को फ्री योग क्लास दूंगा, यह बात मेरे दिल में बहुत है।