* “चार दिवसीय अखिल भारतीय कला शिविर का समापन, कृतियों की प्रदर्शनी 14 मई से”
* शिविर में बनी कृतियों की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया जाएगा
* शिविर में आये देश के आठ प्रदेश से समकालीन कलाकारों का सम्मान समारोह का होगा भव्य आयोजन
लखनऊ। पूरे विश्व में क्रिकेट एक बहुप्रचलित एवं लोकप्रिय खेल है, जिसके प्रेमी बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक लोग हैं। इन दिनों नगर में क्रिकेट को लेकर खासा उत्साह भी देखा जा रहा है। इसी उत्साह को लेकर दृश्य कला के कलाकारों ने भी अपना एक नजरिया प्रस्तुत किया है। यह नज़रिया का वृहद प्रदर्शन जो प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पिछले दिनों चार दिवसीय विशेष शीर्षक “क्रिकेट फीवर… बैटी आर्ट” चार दिवसीय अखिल भारतीय कला शिविर का आयोजन किया गया।
यह कैम्प क्रिकेट और कला प्रेमियों के लिए बहुत ही खास है। यह कला शिविर एक अलग और नए आयाम में प्रस्तुत किया गया है। जिसे देश के आठ प्रदेश से आये नामचीन कलाकारों ने अपनी विशेष शैली, तकनीकी और विचारों के माध्यम से क्रिकेट बैट को कैनवास पर जबरदस्त आकर्षण के साथ तैयार किया है।
इस कला शिविर का समापन शनिवार देर शाम को हुआ। इस शिविर में बनी 22 कलाकृतियों की प्रदर्शनी का उद्घाटन 14 मई 2023 रविवार को सायं 4:30 बजे नगर के माल एवेन्यू स्थित सराका आर्ट गैलरी, होटल लेबुआ में किया जाएगा। शिविर के क्यूरेटर एवं वास्तुकला एवं योजना संकाय की अधिष्ठाता डॉ. वंदना सहगल हैं।
– भूपेंद्र कुमार अस्थाना
कोऑर्डिनेटर शिविर व प्रदर्शनी