सिलीगुड़ी। पांचवीं अंतर्राष्ट्रीय योगा चैंपियनशिप 2023 में भारत की टीम चैंपीयन बनकर स्वदेश लौटी। भारत की ओर से सिलीगुड़ी के 15 खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। रविवार को उनके स्वागत और प्रोत्साहन के लिए विवेकानंद वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन ने कलामजोत मेडिकल मोड़ पर स्वागत समारोह का आयोजन किया। उनकी इस सफलता से नगरवासियों सहित परिवार के लोगों में खुशी है। आज के आयोजन में संस्था की अध्यक्ष सुमन चटर्जी ने विवेकानंद वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन की ओर से सभी का उत्साहवर्धन किया ताकि भविष्य में बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकें।
इस कार्यक्रम में उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के डीन डॉ. संदीप सेनगुप्ता, डॉ. स्वपन कुमार चटर्जी, भारतीय टीम के कोच डॉ. शिव हाजरा, माटीगाड़ा 1 ग्राम पंचायत प्रधान कृष्णा सरकार, 18 खाई ग्राम पंचायत प्रधान यूथिका रॉय खासनाबिश व अन्य शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि भारत की ओर से इस प्रतियोगिता में सिलीगुड़ी के 15 प्रतियोगियों ने पड़ोसी देशों नेपाल, भूटान और बांग्लादेश को हराकर पांचवीं अंतर्राष्ट्रीय योग चैंपियनशिप 2023 जीत ली।
अंतर्राष्ट्रीय योग चैम्पियनशिप 2023, 28-29 व 30 अप्रैल को झापा, नेपाल में आयोजित की गई थी। सिलीगुड़ी के 15 प्रतियोगियों ने उस प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन किया, जिसमें से 6 स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक कुल 15 पदक भारत के कब्जे में आए।