तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर की सामाजिक संस्था “हेल्पिंग हैंड वेलफेयर सोसायटी” की पहल पर मेदिनीपुर टाउन स्कूल (बॉयज) में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कई महिलाओं सहित कुल 46 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। मेदिनीपुर टाउन स्कूल के राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त प्रधानाध्यापक डॉ. विवेकानंद चक्रवर्ती, डॉ. रवींद्र नाथ प्रधान, विधायक दिनेन रॉय, प्रमुख उद्यमी आनंद गोपाल माईती, मेदिनीपुर कॉलेज के प्रोफेसर सत्यरंजन।
रक्तदाता मंच के जिलाध्यक्ष असीम धर, पीएनबी ऑफिसर्स एसोसिएशन अध्यक्ष शंकर चक्रवर्ती, प्रमुख समाजसेवी गोपाल साहा, सामाजिक कार्यकर्ता राहुल कोले, रक्तदाता समाज के सचिव गौर चटर्जी, नयन अखबार के संपादक विद्युत पाल, शिक्षक सुब्रत महापात्रा, सामाजिक कार्यकर्ता रीता बेरा, दीपानविता सेन खान, शिक्षक सुदीप कुमार खांडा, शिक्षक मणिकांचन राय, चित्रकार शोभन राणा, चित्रकार सुजीत दास, समाजसेवी मुस्तफिजुर रहमान सहित अन्य प्रमुख लोग रक्त दाताओं को उत्साहित करने के लिए शिविर में उपस्थित थे।
रक्तदान आंदोलन के कार्यकर्ता राहुल कोले मेडिकल टीम के प्रभारी थे। झाड़ग्राम ब्लड बैंक अथॉरिटी द्वारा रक्त एकत्रित किया गया। पूरे कार्यक्रम का संचालन नरसिंह दास ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष दिलीप मान्ना ने की। संस्था की ओर से संस्था के सचिव सुदीप्त दे, उपाध्यक्ष राज्यश्री मंडल सहित अन्य सदस्यों ने उपस्थित सभी का अभिनंदन किया।