सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी की खपरैल रोड स्थित खोपालासी हिंदी हाई स्कूल में लायंस क्लब सिलीगुड़ी प्रेरणा की ओर से मेगा 11 इन 1 प्रोजेक्ट के तहत कार्यक्रम रखा गया। शुक्रवार को इस समाजसेवी संगठन द्वारा स्कूली बच्चों की मदद के लिए कई सामग्री स्कूल को प्रदान किया गया। कार्यक्रम में पेयजल की मशीन स्कूल में स्थापित की गयी। इसके साथ ही रक्तदान शिविर सेवा का आयोजन किया गया।
विद्यार्थियों के बैठने की सुविधा के लिए बेंच एवं टेबल व गर्मी से राहत देने के लिए सीलिंग फैन प्रदान किए गए, स्कूल परिसर में कुछ नए पेड़ लगाए गए, सैनिटरी नैपकिन दिया गया, बच्चों के बीच केक बांटे गए व जूस भी बांटे गए। इसके साथ ही बच्चों के आंखों का इलाज किया गया।