मेक्सिको सिटी (मेक्सिको)। अमेरिका और मेक्सिको ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (फीफा) को सुचना दी है कि वे 2027 महिला विश्व कप की सह-मेजबानी के लिये बोली प्रस्तुत करेंगे। अमेरिकी फुटबॉल महासंघ (यूएसएसएफ) के अध्यक्ष सिंडी पारलो कोन ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा, “अमेरिका हमेशा महिलाओं के खेल के लिये एक वैश्विक देश रहा है और हम मेक्सिको के साथ महिला फुटबॉल के लिये विश्व के प्रमुख कार्यक्रम की सह-मेजबानी करने में सम्मानित महसूस कर रहे हैं।”
यूएसएसएफ और मेक्सिको फुटबॉल महासंघ (एफएमएफ) के पास औपचारिक रूप से अपना बोली दस्तावेज़ जमा करने के लिये 19 मई तक का समय है।अमेरिका इससे पहले 1999 और 2003 में महिला विश्व कप की मेजबानी कर चुका है, जबकि मेक्सिको ने इससे पहले कभी शीर्ष आयोजन की मेजबानी नहीं की है।
एफएमएफ के अध्यक्ष योन डी लुइसा ने कहा, “मेक्सिको में महिला फुटबॉल ने पिछले पांच वर्षों में लगातार विकास देखा है और इसका विकास एफएमएफ की रणनीतिक प्राथमिकताओं में से एक है।” उल्लेखनीय है कि मेक्सिको, अमेरिका और कनाडा 2026 में फीफा पुरुष विश्व कप की सह-मेजबानी करेंगे।